Embfree.in एक एम्ब्रॉइडरी डिज़ाइन बेच ने और खरीद ने का एक वेबसाइट हे. कोई भी व्यक्ति यहाँ पर अपना डिज़ाइन बेच सकता है, और अपने लिये यहाँ से फ्री में डिज़ाइन डाउनलोड कर सकता हे.
जब डिज़ाइनर अपना डिज़ाइन बेच ने के लिया यहाँ पर अपलोड करेगा तो डिज़ाइन एप्प्रूव होने के बाद डिज़ाइनर के अकॉउंट में फ्री क्रेडिट पॉइंट जमा हो जायेंगे। और इस फ्री क्रेडिट पॉइंट को डिज़ाइन खरीद ने के टाइम पेमेंट के रूप में उसे करके वो इस तरह फ्री में डिज़ाइन डाउनलोड कर सकेगा और पेमेंट से खरीद भी सकते है
जब कोई डिज़ाइनर का डिज़ाइन ऑनलाइन पेमेंट से किसी के खरीद ने पर उस डिज़ाइन के अपलोड करने वाले डिज़ाइनर को ७०% कमीशन मलेगा जो डिज़ाइनर चाहे तो अपने बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।
ज्यादा माहिती के लिए कृपया निचे पढ़े, और हमें contact Us करे.
अगर आप फ्री डिज़ाइन डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप को सेलर बनाने के लिए रजिस्टर फॉर्म भरना पड़ेगा, जिस के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को अनुसरण करे
1. और उस से भी पहले अगर आप ने इस वेबसाइट में अकॉउंट ही नहीं बनाया हे तो पहले आप अपना अकॉउंट बनाये इस वेबसाइट में.Register
अगर आप ने इस वेबसाइट में अपना अकॉउंट बना लिया हे तो निचे दिए गए स्टेप को अनुसरण करे. और अपना सेलर अकॉउंट रजिस्टर करे.
2. please go to My Account > Seller Dashboard इस पेज में आप एक फॉर्म मिलेगा जिस में खली छोड़ी हुई माहिती भरे और सबमिट बटन दबाये।.
कृपया कर के आप राह देखे आप का सेलर बन ने का रिकवेस्ट अप्रूव होने में 24 ओट 48 घंटो का वक्त लगे गा. जिस के बिच में हमारी टीम की तरफ से आप को ईमेल आ जायेगा जिस में आप को पेमेंट ऑप्शन कैसे रखेंगे उस के बारे में और डॉक्यूमेंट को जेरोक्स मांगे जायेंगे जिस से आप का पेमेंट आप तक पहुंचाया जा सके. आपका सेलर अकॉउंट अप्रूव होने के बाद आप को वेलकम ईमेल मिल जायेगा।
आपका सेलर अकॉउंट अप्रूव होने के बाद आप अपना डिज़ाइन अपलोड कर सकते हो, अपलोड कर ने के लिये निचे दिए स्टेप्स को अनुसरण करे
कृपया अपलोड प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले आप कुछ जरुरी तैयारी कर ले जैसे डिज़ाइन की EMB फाइल और डिज़ाइन की तस्वीर बना के रखे तस्वीर जो की JPG फॉर्मेट्स में होनी जरुरी हे वरना अपलोड नहीं होगी।
सबमिट बटन प्रेस करेने के बाद आप की डिज़ाइन अप्रूव प्रोसेस में जाएगी। अप्रूव होने के बाद आप के फ्री क्रेडिट में इस डिज़ाइन का फ्री क्रेडिट जमा हो जायेगा
और उसे उपयोग कर के आप कोय भी डिज़ाइन इस फ्री क्रेडिट पॉइंट की मदद से खरीद सकते हो।
ज्यादा माहिती के लिए कृपया निचे पढ़े, और हमें contact Us करे.
फ्री क्रेडिट पॉइंट से सिर्फ डिज़ाइन के सेलर बने हुए दोस्त ही डिज़ाइन फ्री में डाउनलोड कर सकते हे। फ्री क्रेडिट पॉइंट आप को डिजाइन सेलिंग के लिए अपलोड करने के वख्त ही मिलता है
आप का डिज़ाइन अपलोड कर ने के बाद जब आप का डिज़ाइन अप्प्रूव हो जाता हे, तभी आप के फ्री क्रेडिट वॉलेट में उस डिज़ाइन का फ्री क्रेडिट जमा कर दिया जाता हे।
डिज़ाइन अप्प्रूव हो जाने के बाद आप का क्रेडिट बैलेंस आप अपने वेबसाइट के ऊपर की और देख सकते हे जैसे की इस तस्वीर में दिखाया गया हे।
इस फ्री क्रेडिट को आप डिज़ाइन खरीद ने के टाइम पेमेंट ऑप्शंन में से सिलेक्ट कर के पेमेंट कर सकते हे। पेमेंट ऑप्शन पेज में आप को पेमेंट के तीन ऑप्शन दिए गए हे जिस में से एक "Pay With Seller Free Credit Point" है.
कृपया ध्यान रखे?:- फ्री क्रेडिट पॉइंट देखने के लिए आप का login होना जरुरी हे, तभी आप अपना फ्री क्रेडिट पॉइंट का टोटल देखा सकते हो
अगर आप का फ्री क्रेडिट पॉइंट बैलेंस कार्ट के टोटल पेमेंट के सामान या ज्यादा हे। तो आप "Pay with seller free credit point" बटन को प्रेस कर ते ही अपना डिज़ाइन डाउनलोड कर सकते हो।
ज्यादा माहिती के लिए हमें contact Us करे.